Thursday, May 10, 2018

मध्यप्रदेश स्मार्ट सिटी मिशन - एकीकृत नियंत्रण केंद्र का शुभारंभ।


● केन्द्र सरकार द्वारा प्रायोजित ‘स्मार्ट सिटी मिशन’ को वास्तविक धरातल पर उतारने की दिशा में एक बड़ी कामयाबी पाते हुए मध्यप्रदेश के सात स्मार्ट सिटी शहरों के लिये देश के पहले एकीकृत नियंत्रण केंद्र का 08 मई 2018 को शुभारंभ किया गया।

● केन्द्र सरकार के स्मार्ट सिटी मिशन (एससीएम) के तहत प्रदेश के सात शहरों भोपाल, इन्दौर, उज्जैन, ग्वालियर, जबलपुर, सतना और सागर का चयन किया गया था।

● मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान तथा आवास एवं शहरी मामलों के केन्द्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने भोपाल स्मार्ट सिटी विकास निगम लिमिटेड (बीएससीडीसीएल) के एकीकृत नियंत्रण केन्द्र का उद्घाटन किया।