Thursday, July 27, 2017

MP GK MCQ - 02 | मध्यप्रदेश सामान्य ज्ञान ऑब्जेक्टिव भाग - 02

MP GK MCQ - 02

1. वर्तमान में राज्य में कितने जिले हैं?

(a) 25
(b) 35
(c) 45
(d) 51

(Ans : d)

2. जनगणना 2001-2011 में मध्य प्रदेश की जनसंख्या वृद्धि दर कितनी है?

(a) 20.30%
(b) 20.50%
(c) 21.30%
(d) 21.50%

(Ans : a)

3. मध्य प्रदेश में रूपसिंह स्टेडियम कहां स्थित है?

(a) ग्वालियर
(b) भोपाल
(c) इन्दौर
(d) रीवा

(Ans : a)

4. मध्य प्रदेश का विभाजन कब किया गया था?

(a) 1 नवम्बर, 2000
(b) 10 नवम्बर, 2000
(c) 15 नवम्बर, 2000
(d) 5 नवम्बर, 2000

(Ans : a)

5. निम्न में से मध्य प्रदेश में कौन-सा खनिज मुख्यत: पाया जाता है?

(a) एल्युमीनियम
(b) एस्बेस्टस
(c) बेरियम सल्फेट
(d) बॉक्साइट

(Ans : d)

6. प्रदेश का सर्वाधिक लम्बा राजमार्ग कहां-से-कहां तक है?

(a) चिलपी-वड़ोदरा
(b) झाबुआ-थान्दला-कुशलगढ़
(c) सबलगढ़-गुना-भोपाल
(d) झालावाड़-मलकापुर

(Ans : a)

7. मध्य प्रदेश का एकमात्र हिल स्टेशन पंचमढ़ी किस पर्वत श्रेणी पर स्थित है?

(a) सतपुड़ा
(b) मैकाल-अमरकण्टक
(c) महादेव
(d) विंध्याचंल

(Ans : c)

8. मध्य प्रदेश में सर्वाधिक क्षेत्रफल पर कौन-सी मृदा पाई जाती है?

(a) जलोढ़ मृदा
(b) लाल-पीली मृदा
(c) काली मृदा
(d) ​मिश्रित मृदा

(Ans : c)

9. प्रदेश में सर्वाधिक दुग्ध उत्पादन किन जिलों में होता है?

(a) दतिया-गुना
 (b) मुरैना-श्योपुर
 (c) खमरिया-इन्दौर
 (d) खरगौर-खण्डवा

(Ans : b)

10. राज्य में सर्वाधिक पवन चक्कियां कहां स्थित हैं?

(a) इन्दौर
(b) जबलपुर
(c) छिन्दवाड़ा
(d) पुनासा

(Ans : a)

6 comments:

  1. This comment has been removed by the author.

    ReplyDelete
  2. Replies
    1. पहले google पर महादेव श्रेणी सर्च करिए

      Delete
  3. सतपुड़ा पर्वत के पूर्वी विस्तार को mp में महादेव श्रेणी के नाम से जाना जाता है।
    इस श्रेणी में उष्ण कटिबंधीय वन पाए जाते है ।
    Mp का एकमात्र हिल स्टेशन पचमढ़ी इसी पर्वत श्रेणी पर स्थित है ।
    होशंगाबाद >> धूपगढ़ >> पंचमढ़ी = 1350मीटर की ऊँचाई

    ReplyDelete