Please Subscribe Our Channel

Please Subscribe Our Channel
StudyCircle247

Friday, July 28, 2017

MP GK MCQ - 04 | मध्यप्रदेश सामान्य ज्ञान ऑब्जेक्टिव भाग - 04

MP GK MCQ - 04

1. राज्य के कितने राष्ट्रीय उद्यान प्रोजेक्ट टाइगर योजना में शामिल हैं?

(a) 4
(b) 5
(c) 6
(d) 7

(Ans : c)

2. मध्य प्रदेश में कोयले की खानें मुख्यत: किस कल्प की हैं?

(a) चतुर्थ कल्प
(b) गोण्डवाना कल्प
(c) तृतीय कल्प
(d) विंध्य कल्प

(Ans : b)

3. राज्य में प्रथम चीनी मिल की स्थापना कहां की गई?

(a) रतलाम
(b) बुरहानपुर
(c) मुरैना
(d) जबलपुर

(Ans : a)

4. मध्य प्रदेश में प्रथम रेलमार्ग कब बनाया गया था?

(a) 1867 ई.
(b) 1875 ई.
(c) 1890 ई.
(d) 1886 ई.

(Ans : a)

5. मध्य प्रदेश में सर्वप्रथम राष्ट्रपति शासन कब लगाया गया?

(a) 30 मार्च, 1977
(b) 30 अप्रैल, 1977
(c) 30 फरवरी, 1977
(d) 30 मई. 1977

(Ans : b)

6. पृथक मानव विकास रिपोर्ट प्रस्तुत करने वाला देश का पहला जिला है?

(a) राजगढ़
(b) रायसेन
(c) इन्दौर
(d) कटनी

(Ans : a)

7. मध्य प्रदेश में जनगणना 2011 में साक्षरता दर कितनी है?

(a) 69.3%
(b) 70.10%
(c) 70.80%
(d) 70.20%

(Ans : a)

8. मध्य प्रदेश के एकमात्र आदिवासी खेलकूद विद्यालय की स्थापना कहां की गई है।

(a) सीधी
(b) रीवा
(c) सीहोर
(d) सागर

(Ans : c)

9. स्वतन्त्रता से पूर्व इन्दौर में किस रियासत का शासन था?

(a) होल्कर
(b) मराठा
(c) सिन्धिया
(d) मालवा

(Ans : a)

10. मध्य प्रदेश का एकमात्र एस्बेस्टस उत्पादक जिला कौन-सा है?

(a) खण्डवा
(b) मन्दसौर
(c) बालाघाट
(d) झाबुआ

(Ans : d)

No comments:

Post a Comment

Youtube Channel