Friday, July 28, 2017

MP GK MCQ - 05 | मध्यप्रदेश सामान्य ज्ञान ऑब्जेक्टिव भाग - 05

MP GK MCQ - 05


1. देश की पहली ISO-9001 प्रमाण-पत्र प्राप्त करने वाली रेलगाड़ी है–

(a) भोपाल एक्सप्रेस
(b) जबलपुर एक्सप्रेस
(c) इन्दौर एक्सप्रेस
(d) उपरोक्त सभी

(Ans : a)

2. मध्य प्रदेश में सर्वाधिक वर्षा कहां होती है?

(a) बालाघाट
(b) पंचमढ़ी
(c) सीधी
(d) शहडोल

(Ans : b)

3. कुल उत्पादन की दृष्टि से मध्य प्रदेश में पैदा की जाने वाली फसलों के सही क्रम को पहचानिए?

(a) गेहूं, सोयाबीन, चना, चावल
(b) सोयाबीन, चना, गेहूं, चावल
(c) चावल, चना, गेहूं, सोयाबीन
(d) चना, गेहूं, सोयाबीन, चावल

(Ans : a)

4. मध्य प्रदेश को किस नाम से जाना जाता है?

(a) बर्ड स्टेट
(b) टाइगर स्टेट
(c) आदिवासी स्टेट
(d) इनमें से कोई नहीं

(Ans : b)

5. सबसे बड़ी चीनी कारखाना कहां स्थ्ति है?

(a) ग्वालियर
(b) सीहोर
(c) रतलाम
(d) मन्दसौर

(Ans : b)

6. देश में सर्वप्रथम पंचायती राज का उद्घाटन कहां किया गया?

(a) मध्य प्रदेश
(b) राजस्थान
(c) पंजाब
(d) हरियाणा

(Ans : b)

7. वह त्यौहार, जिसमें सर्वाधिक बाल विवाह होते हैं?

(a) आखातीज
(b) नीरजा
(c) धड़ल्या
(d) दशहरा

(Ans : a)

8. जनसंख्या की दृष्टि से राज्य का देश में कौन-सा स्थान है?

(a) 6वां
(b) 7वां
(c) 8वां
(d) 5वां

(Ans : a)

9. मध्य प्रदेश में राजा भोज खुला विश्वविद्यालय कहां है?

(a) भोपाल
(b) उज्जैन
(c) इन्दौर
(d) ग्वालियर

(Ans : a)

10. आदिम जाति कोरकू मध्य प्रदेश में कहां पाई जाती है?

(a) दक्षिण के जिले में
(b) उत्तर-पश्चिम के जिले में
(c) पूर्वी जिले में
(d) उत्तर-पूर्वी जिले में

(Ans : a)

2 comments:

  1. पंचायती राज लागू करने वाला राज्य म,प्र, है

    ReplyDelete