Please Subscribe Our Channel

Please Subscribe Our Channel
StudyCircle247

Tuesday, July 25, 2017

MP GK MCQ - 01 | मध्यप्रदेश सामान्य ज्ञान ऑब्जेक्टिव भाग - 01

MP GK MCQ - 01

1. राज्य पुनर्गठन आयोग की स्थापना कब की गई थी? 
(a) 29 अगस्त, 1953
(b) 29 दिसम्बर, 1953
(c) 28 अगस्त, 1953
(d) 29 दिसम्बर, 1954

(Ans : b)

2. खुजराहो के प्रसिद्ध मन्दिरों का निर्माण किस वंश के शासकों ने करवाया था? 

(a) चन्देल वंश
(b) शुंग वंश
(c) प्रतिहार वंश
(d) परमान वंश

(Ans : a)

3. मध्य प्रदेश की सीमा कितने राज्यों से मिलती है?

(a) 5
(b) 6
(c) 7
(d) 8

(Ans : a)

4. प्रदेश का सबसे ऊंचा चचाई जलप्रपात किस नदी पर स्थित है? 

(a) चम्बल नदी
(b) नर्मदा नदी
(c) तवा नदी
(d) बीहड़ नदी

(Ans : d)

5. मध्य प्रदेश में गेहूं का सर्वाधिक उत्पादन किस जिले में होता है? 

(a) होशंगाबाद
(b) उज्जैन
(c) मण्डला
(d) विदिशा

(Ans : a)

6. राज्य में सर्वाधिक वन किस जिले में हैं– 

(a) बालाघाट
(b) झाबुआ
(c) अलीराजपुर
(d) शहडोल

(Ans : a)

7. हीरा उत्पादन में मध्य प्रदेश का देश में कौन-सा स्थान है? 

(a) प्रथम
(b) द्वितीय
(c) तृतीय
(d) चतुर्थ

(Ans : a)

8. रेलवे कोच फैक्ट्री स्थित है?

(a) इटारसी में
(b) छिन्दवाड़ा में
(c) खजुराहो में
(d) भोपाल में

(Ans : d)

9. मध्य प्रदेश से होकर कितने राष्ट्रीय राजमार्ग गुजरते हैं? 

(a) 17
(b) 18
(c) 19
(d) 20

(Ans : d)

10. मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग का गठन कब किया गया था? 

(a) 27 अक्टूबर, 1954
(b) 27 अक्टूबर, 1956
(c) 27 अक्टूबर, 1960
(d) 27 अक्टूबर, 1965


(Ans : b)

2 comments:

Youtube Channel