Please Subscribe Our Channel

Please Subscribe Our Channel
StudyCircle247

Thursday, July 27, 2017

MP GK MCQ - 03 | मध्यप्रदेश सामान्य ज्ञान ऑब्जेक्टिव भाग - 03

MP GK MCQ - 03

1. राज्य मानवाधिकार आयोग का गठन कब किया गया?

(a) वर्ष 1990
(b) वर्ष 1995
(c) वर्ष 2000
(d) वर्ष 2005

(Ans : b)

2. भगोरिया नृत्य किस आदिवासी समूह का नृत्य है?

(a) भीलों का
(b) मुरियों का
(c) कोरकू का
(d) गोण्डों का

(Ans : a)

3. 'विश्व प्रसिद्ध भीमबेटका की गुफाएं कहां स्थित हैं?

(a) उज्जैन
(b) राजगढ़
(c) रायसेन
(d) विदिशा

(Ans : c)

4. राज्य में लाडली लक्ष्मी योजना कब से आरम्भ हुई?

(a) वर्ष 2001
(b) वर्ष 2002
(c) वर्ष 2004
(d) वर्ष 2007

(Ans : d)

5. मध्य प्रदेश में किस जनजाति की जनसंख्या सर्वाधिक है?

(a) भील
(b) बैगा
(c) सहरिया
(d) गोण्ड

(Ans : d)

6. मध्य प्रदेश में कितने सम्भाग एवं जिले हैं?

(a) 10 सम्भाग एवं 50 जिले
(b) 9 सम्भाग एवं 50 जिले
(c) 10 सम्भाग एवं 55 जिले
(d) 10 सम्भाग एवं 51 जिले

(Ans : d)

7. 1857 के विद्रोह में प्रदेश में सबसे पहले विद्रोह कहां हुआ था?

(a) नीमच छावनी
(b) लश्कर छावनी
(c) सतना छावनी
(d) रायगढ़ छावनी

(Ans : a)

8. मध्य प्रदेश की सर्वोच्च चोटी धूपगढ़ की ऊंचाई कितनी है?

(a) 1,350 मी.
(b) 1,340 मी.
(c) 1,250 मी.
(d) 1,380 मी.

(Ans : a)

9. राज्य में पवन चक्की से सर्वाधिक सिंचाई किस जिले में होती है?

(a) इन्दौर
(b) भोपाल
(c) रीवा
(d) रतलाम

(Ans : a)

10. प्रदेश की प्रमुख व्यापारिक फसल कौन-सी है?

(a) चना
(b) गन्ना
(c) मूंगफली
(d) सोयाबीन

(Ans : d)

No comments:

Post a Comment

Youtube Channel